नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिन भर उमस के बाद बुधवार को देर शाम राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिन भर यलो अलर्ट के बाद शाम को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में शाम को बारिश के कारण जाम लग गया। गरज चमक के साथ कई जगहों पर जहां जमकर बारिश हुई वहीं कई जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राजधानी में गरज चमक के बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काई मेट के अनुसार दिल्ली में मानसून की शुरुआत देरी से हुई और अब तक भारी बारिश नहीं हुई है। सफदरजंग समेत अधिकांश हिस्सों में वर्षा बेहद कम रही है। 11 जुलाई से 16 जुलाई के बीच रात्रि और सुबह के समय अच्छी वर्षा के आसार हैं। अगले कुछ दिनों तक मानसून की सक्रियता पहाड़ी इलाकों के साथ पंज...