वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मानसून ट्रफ के मध्य प्रदेश की ओर से खिसकने से शनिवार को परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद पूरे जिले में झमाझम बारिश नहीं हुई। दोपहर बाद आए बादलों के कारण कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का यह दौर जारी रहेगा। हवा का रुख बदलने पर द्रोणिका के मध्य में आने पर तेज बारिश की संभावना है। फिलहाल मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में तेज बारिश जारी रहेगी। इससे पहले सुबह धूप निकली और आर्द्रता का प्रतिशत 85 होने से उमस हावी रही। दोपहर में थोड़ी देर के लिए बादलों की लुकाछिपी चलती रही। इस दौरान करीब डेढ़ बजे मीरापुर बसही, चांदपुर सहित अन्य इलाके में करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई। वहीं दालमंडी, गोदौलिया, कबीर चौरा रोड सहित अन्य इलाके में करीब आधे घ...