मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मौसम में बुधवार को फिर से बड़ा बदलावा आया। तीन दिन की राहत के बाद सूरज की तपिश से लोग परेशान हुए। सुबह से ही धूप में तल्खी देखने को मिली। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद यह सामान्य से करीब दो डिग्री नीचे बना रहा। न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई। यह भी सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अब रविवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। कृषि विवि, पूसा के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में आसमान में प्रति चक्रवात का असर कम हुआ है, जबकि पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। प्रति चक्रवात की स्थिति शनिवार रात से फिर मजबूत होने की परिस्थिति बन रही है। इससे रविवार दोपह...