मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले तीन दिनों से जिले का तापमान औसतन स्थिर बना हुआ है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटों में मामूली तौर पर बढ़ा है। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी तापमान में किसी बड़े बदलाव से इनकार किया है। पिछले दो दिनों की तरह आसमान साफ रहने और मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस बीच पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 24.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इसके मंगलवार को 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया। यह पूर्व की तरह 6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे रहा। इसमें अगले 24 घंटों में एक डिग्री तक की वृद्धि का अनुमान है। हवा में नमी की मात्रा भी पूर्ववत रही।...