बगहा, सितम्बर 22 -- बगहा। आश्विन कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन मौसम ने अचानक करवट लिया। उसके बाद पुरा नगर सुबह के आठ बजे तक कुहासे की चादर में लिपटा रहा। जिस कारण नगर क्षेत्र में एनएच 727 से होकर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी रही। इतना ही नहीं कुहासा इतना था कि एक से दो किमी की यात्रा तय करने पर कपड़े गीले हो रहे थे। वही दूसरी तरफ नगर के बगहा दो वाले हिस्से में सुबह से ही धूप निकला रहा। बगहा में नवनिर्मित आरओबी के आधे हिस्से की तरफ धूप सा था जबकि आधा हिस्सा कुहरे के चादर में ढका हुआ था। नगर के महेन्द्र प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार पाठक, महेश चौधरी, सुरेश प्रसाद आदि ने बताया कि सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसके पहले ही मौसम में अचानक बदलाव सा दिखने लगा है। ऐसा लग रहा है कि नवरात्रि के समाप्ति तक ठंड दस्तक दे देगी। इनलोगो ने बताया कि मौ...