सोनभद्र, अगस्त 3 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल महिला मंडल की गोई महिला समिति ने शनिवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संग हरियाली तीज महोत्सव धूमधूमा से मनाया। रंगबिरंगे परिधानों में सोलह श्रंगार कर परियोजना की महिलाओं ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति की अध्यक्षा रीता सिंह व उपाध्यक्षा दीप माला दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कज्ररी की प्रस्तुति के साथ रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुए। परम्परागत सावन के झूले पर गीत,संगीत की जमकर बयार बही। रैप वॉक,टैलेंट शो,एवं प्रश्नोत्तर राउण्ड में भी प्रतिभागी महिलाओं ने जमकर प्रतिभा दिखायी। निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से प्रदर्शन के आधार पर मौली बरूई को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा।आयोजन समिति की सचिव अर्चना मालवीय,कोषाध्...