रुडकी, जून 23 -- खानकाह चिश्तिया साबरिया कलियर में रविवार रात को जश्न-ए-ऐलान-ए-विलायत के मौके पर एक रुहानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता हाफिज इरफान साबरी ने की। इस दौरान कार्यक्रम में अकीदतमंदों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम में हाफिज इरफान साबरी ने न सिर्फ गदीर-ए-खुम के वाकिए को तफसील से बयान किया, बल्कि मौला अली की शख्सियत, उनके इल्म, बहादुरी, इंसाफ और तौहीद परस्ती पर भी रोशनी डाली। इस मौके पर मोईन साबरी, अजीम साबरी, इस्तकार अमन साबरी, आमिर क़ुरैशी, मेहरबान साबरी, हिफाजत साबरी, मासूम बाबा, राजा साबरी, अज़ीम पीरजी, जावेद अब्बासी आदि अकीदतमंद शामिल रहे। फोटो..

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...