लखनऊ, जुलाई 28 -- सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने भी मौलाना के इस कृत्य का विरोध किया है। सभी आक्रोशित हैं। सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी और सपा कार्यकर्ता मो. एखलाक ने हजरतगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को तहरीर दी। सपा कार्यकर्ता जूही सिंह ने गोमतीनगर में तहरी दी। मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने भी मौलाना की इस गंदी हरकत का विरोध किया है। शिशिर चतुर्वेदी और उनके सहयोगियों ने बताया कि सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी बेहद निंदनीय है। यह नारी का घोर अपमान है। आरोपित मौलाना की तत्काल गिरफ्तारी हो। उधर, खु...