नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, (प्र.सं.)। जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी पर रविवार को चिंता जताई है। एक बयान में हुसैनी ने कहा, जो बात भक्ति और श्रद्धा की अभिव्यक्ति के साधारण नारे से शुरू हुई थी उसे सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बता दिया गया है। एफआईआर और व्यापक सामूहिक गिरफ्तारियों के माध्यम से आस्था की शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति को आपराधिक बनाना न केवल अनुचित है बल्कि यह भारत के सम्मानित और बहुलवाद के सभ्यतागत लोकाचार पर एक अपमानजनक हमला है। उन्होंने कहा कि सदियों से भारत के लोग एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मिल-जुलकर रहते आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...