गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- - सेलीब्रेशन मैदान पर पुष्पा मेमोरियल टूर्नामेंट का मैच हुआ गाजियाबाद, संवाददाता। सेलीब्रेशन मैदान पर बुधवार को पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच खेला गया। मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब और नेहरू युवा केंद्र के बीच मैच हुआ जिसमें मौलाना आजाद क्लब 137 रन से विजेता बना। टॉस जीतकर नेहरू युवा केंद्र ने गेंदबाजी चुनी। मौलाना आजाद क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। नैतिक त्यागी ने 131 रन की पारी खेली और अनुराग पाल ने 73 रन बनाए। विरोधी टीम से मो. असद, दक्ष भारद्वाज और श्रेयांश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी नेहरू युवा केंद्र की टीम 27.1 ओवर में 155 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। टीम से केतन ने 58 और शाद ने 16 रन का योगदान दिया। मौलाना आजाद से गेंदबाजी में शौर्य ने चार, करण...