गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- - सेलीब्रेशन मैदान में हुआ पुष्पा मेमोरियल टूर्नामेंट का मैच गाजियाबाद, संवाददाता। सेलीब्रेशन मैदान पर चल रहे पुष्पा मेमोरियल टूर्नामेंट में शनिवार को टीएनएम अकादमी और मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के बीच लीग मैच खेला गया। मौलाना आजाद क्लब ने मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर टीएनएम ने बल्लेबाजी करके 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 244 रन बनाए। विवान ने 68, अभिषेक यादव ने 46 और दिव्यजोत सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम से अनुराग पाल ने चार विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मौलाना आजाद अकादमी की टीम ने 30.3 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए। टीम से नैतिक त्यागी ने 96, पार्थ ने 73 और प्रत्यूष शुक्ला ने 40 रन बनाए। नैतिक त्यागी मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...