रांची, फरवरी 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। मौलाना आजाद कॉलेज में शनिवार को देश के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ ओबैदुल्ला कासमी ने मौलाना आजाद की जीवनी और कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य डॉ परवेज अख्तर ने मौलाना आजाद की रांची में नजरबंदी के दौरान किये गए कार्यों की जानकारी दी। कहा, मौलाना आजाद के भवन में ही मौलाना आजाद कॉलेज चल रहा है। उर्दू विभाग के डॉ अशरफ हुसैन, डॉ फिरदौस जबी, इतिहास विभाग के डॉ इलियास मजीद, प्रो महमूद आलम, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ अनवर अली, हिंदी विभाग की डॉ मालती शर्मा, मारिया फारूक, भूगोल विभाग की निखत नाज, अंग्रेजी विभाग की फिरदौस वली, मनोविज्ञान विभाग के डॉ एजाज अहमद और परवेज अहमद ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में गुलफरहा, अ...