चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- चक्रधरपुर। अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को अंजुमन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मो. शहजाद मंजर ने की। बैठक में संस्था के सभी प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार समिति के सदस्य, सफ वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य तथा नगर के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती एवं अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा, एकता और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अंजुमन के वरिष्ठ सदस्यों तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मौलाना आज़ाद जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर को कक...