विकासनगर, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर पछुवादून विकास मंच की ओर से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इनायत, अंशिका, जीनत, वैष्णवी, उमेयर, उमेरा, अनन्या, कौसर जहां और आसना खान को सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ रचनाकार राजीव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस सामाजिक समरसता और शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। मंच के संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 11 नवंबर का दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद ...