शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो :65: जन्मदिन मनाते शिक्षक और छात्र-छात्राये जी एफ़ कॉलेज में मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो मोहसिन हसन खान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद आधुनिक शिक्षा के पक्षधर थे।उन्होंने राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण के लिए नैतिक शिक्षा,सामाजिक शिक्षा एवं वैश्विक समझ पर ज़ोर दिया।प्रो जीए कादरी ने कहा कि राष्ट्र के विकास एवं समृद्धि के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है।इस मौके पर डॉ तनवीर हुसैन,डॉ मीनाक्षी गोयल,डॉ आशुतोष अग्निहोत्री,प्रिया दीक्षित और शिखा श्रीवास्तव ने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन डॉ रईस अहमद ने और शिक्षा विभाग के करुण कुमार पांडेय ने आभार व्यक...