संभल, सितम्बर 7 -- ब्लाक बनियाखेडा के गांव मौलागढ़ के विकास नगर में रविवार को जलभराव को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से रास्ता बंद कराने की भी मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि मुहल्ले के ही कुछ लोगों ने अपने घर के आगे जलभराव की शिकायत कर पानी निकासी की मांग की थी। आरोप है कि सचिव ने उन लोगों को फायदा दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी से अवरुद्ध मार्ग को हटवाने का आदेश करा दिया। रविवार को पुलिस के साथ सचिव ने बुलडोजर से अवरुद्व रास्ते को हटवाकर उनके पानी की निकासी करा दी। दो लोगों के पानी निकासी कराने से करीब 40 घरों के आगे जलभराव हो गया है। जल भराव के चलते उन लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था। इन लोगों ने रास्ता खोले जाने का विरोध किया, लेकिन फिर भी जल निकासी उनकी तरफ करा दी गई। अगर शीघ्र ही जल निकासी को...