जमुई, नवम्बर 29 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मौरा निवासी महादेव मंडल के मौरा बहियार में अवस्थित सिंचाई हेतु लगाये गये दो मोटर पंप की गुरुवार की देर रात्रि चोरी कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित कृषक महादेव मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि मौरा बहियार के कोरियशा बगीचा के निकट अवस्थित खेत में सिंचाई हेतु दो मोटर पंप लगा था। जिसे गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके कारण पटवन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इधर मोटर पंप के चोरी हो जाने के इस मामले को लेकर पीड़ित किसान महादेव मंडल द्वारा लिखित शिकायत कर चोरी के इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग गिद्धौर पुलिस से की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...