बाराबंकी, जून 2 -- फतेहपुर। ग्राम मिरदहन पुरवा के निकट तेज रफ्तार मौरंग से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर की चपेट में आने से सड़क किनारे लगा विद्युत पोल टूट गया। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। रविवार की सुबह फतेहपुर भगोली मार्ग पर ग्राम मिरदहन पुरवा के निकट सड़क किनारे मौरंग लदा डंपर अचानक पलट गया। समय रहते चालक ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन डंपर की चपेट में आने से विद्युत पोल टूट गया। इस बीच वहा मौजूद लोगो में अफरा तफरी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...