बांदा, मई 19 -- बांदा। संवाददाता मौरंग भरे ट्रक ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी। इससे किसान साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा। ट्रक के अगले हिस्से में साइकिल और किसान को ट्रक करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गया। इससे किसान की मौत हो गई। ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को पकड़ने में सक्रियता नहीं दिखाई। पुलिस चाहती तो घटना को अनजाम देनेवाला ट्रक और ड्राइवर पकड़ा जाता। मर्का कस्बा निवासी 65 वर्षीय गुलाब सिंह रविवार भोर साइकिल से डेरा जा रहा था। मर्का खदान से मौरंग लोडकर निकले ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर साइकिल सहित गिर पड़ा। ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और साइकिल समेत उसे करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसा देख आसपास के लोगों ने हल्ला-गुहार करते हुए ट्रक का पीछा किया। इस दौरान ट्रक...