पौड़ी, जनवरी 30 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले महान शहीदों की स्मृति में कलक्ट्रेट परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के इस बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। डीएम ने कहा कि वे हमेशा शहीदों की वीरता से प्रेरणा लें और देश की अखंडता तथा समृद्धि के लिए अपना योगदान दें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...