गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को राप्तीनगर गणेशपुरम स्थित गायत्री चेतना केंद्र पर श्रावण मास के अवसर पर गायत्री वाजपेयी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे 15 मिनट का मौन जप कर महाकाल से सभी के कल्याण की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ परिव्राजक पं. इंद्रजीत मिश्र व रामहंस सिंह की टोली ने किया। मुख्य यजमान राजवीर शाही एवं निक्की शाही रहे। ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए हर व्यक्ति को खुद से शुरुआत करनी होगी। बिना रसीद दान न दें, केवल श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की रसीद ही मान्य होगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवयित्री सरिता सिंह व डॉ. राकेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस दौरान रामहंस सिंह, राजकुमा...