लखनऊ, फरवरी 2 -- राजाजीपुरम पत्थरकटा से शहीद भगत सिंह चौराहा तक रविवार को मौन कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे हाथों में मोमबत्ती लेकर शामिल हुए। सामाजिक कार्यकर्ता अनूप शुक्ला ने बताया कि ससुरालीजनों की प्रताड़ना का शिकार हुई समाजसेवी श्रद्धा को श्रद्धांजलि देकर प्रदेश सरकार से न्याय की मांग की गई है। बताया कि 25 जनवरी को ससुराल पक्ष की प्रताड़ना अमिता अवस्थी श्रद्धा ने आत्महत्या कर ली थी। उसके दो बच्चे हैं। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...