गाजीपुर, नवम्बर 8 -- करंडा। चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा मेले के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। आस्था और उत्साह का माहौल पूरे मेले में व्याप्त है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है, हर मोड़ और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। कई थानों की पुलिस लगातार गश्त कर रही है। मेले में लगी दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है, जिससे दुकानदारों में उत्साह है। महंत सत्यानंद यति महाराज ने बताया कि प्रशासन और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मेले का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...