वाराणसी, अक्टूबर 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में शनिवार का दिन रामलीला के प्रमुख प्रसंगों के नाम रहा। नाटीइमली में मौनी बाबा रामलीला कमेटी और औरंगाबाद में औरंगाबाद रामलीला कमेटी की ओर से भरतमिलाप लीला हुई। वहीं नदेसर की रामलीला में राजगद्दी की झांकी हुई। नाटीइमली के भरतमिलाप मैदान में शनिवार की शाम एक बार फिर भक्तों की भीड़ उमड़ी। गोधूली बेला में एक बार फिर वही सारी प्रक्रिया दोहराई गई जो ठीक चौबीस घंटे पहले की गई थी। फर्क इतना था कि तब मूसलधार वर्षा हो रही थी तो चौबीस घंटे बाद गुलाबी धूप में मामूली सिहरन के बीच भरतमिलाप का प्रसंग संपादित हुआ। ठीक इसी समय औरंगाबाद चौराहे पर भरतमिलाप की लीला हुई। चौराहे को आकर्षण ढंग से सजाया गया। लीला स्थल के आसपास के भवनों की छतों, बारामदों और खिड़कियों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ थी। भरतमिलाप के बा...