प्रयागराज, जनवरी 29 -- सेक्टर दो स्थित केंद्रीय अस्पताल में बुधवार को मौनी अमावस्या पर शिशु का जन्म हुआ। मेला क्षेत्र में मजदूरी का कार्य कर रहे दिलीप कुमार की पत्नी रक्षा को दोपहर में प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला का प्रसव डॉ़ सरोज और टीम ने किया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ मनोज कुमार कौशिक ने शिशु का नाम अमृत रखा। केंद्रीय अस्पताल में पैदा होने वाला यह आठवां बच्चा है। इससे पहले चार बेटे और तीन बेटियां पैदा हो चुकी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...