गंगापार, जनवरी 27 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। ‌ सहसों टोल प्लाजा के प्रबंधक राहुल तिवारी ने बताया कि दूरदराज से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के वाहन के लिए 27 जनवरी सोमवार रात आठ बजे से लेकर आगामी 30 जनवरी रात आठ बजे तक शुल्क मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय, स्वच्छ पेयजल, एम्बुलेंस के साथ गंतव्य को भेजने के लिए हमारे कर्मचारी हर समय सक्रिय हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस बल भी सक्रिय रूप से मदद व यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...