रांची, जनवरी 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में मौनी अमावस्या पर भक्तों ने भगवान श्रीमन्नारायण की पूजा-अर्चना की। पुष्प, अक्षत, तुलसीदल इत्यादि से पंचपात्रों में गंगाजल भरकर भगवान का आह्वान कर तिरु आराधना हुई। नक्षत्र, कुंभ और कर्पूर से महाआरती की गई। भगवान को खीर, फल और मेवे का भोग लगाया गया। देर शाम तक भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। अपने-अपने नाम और गोत्र से संकल्प कराकर पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...