शामली, जनवरी 29 -- बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान एवं श्री राधा माधव सेवा परिवार शामली के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। शहर के धीमानपुरा में भंडारा प्रसाद वितरण का शुभारम्भ व्यापारी नेता घनश्याम दास गर्ग ने किया। इस अवसर पर आचार्य देवेंद्र देव आर्य द्वारा पूजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सूर्यवीर सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र धीमान, रवि संगल, विकास धीमान, महिपाल शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, विवेक धीमान, मनपाल पांचाल, कुलदीप विश्वकर्मा, राजेन्द्र स्वामी जी, मनोज धीमान, रविन्द्र आर्य,बादल गौतम, रमेश बजाज, अजय शर्मा, रमेश पांचाल, शिवम् विश्वकर्मा, प्रवीण पांचाल, अनुपम लाठियान, प्रमोद का सहयोग रहा। कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर दान का बहुत बड़ा महत्व है संस्था के द्वारा जो प्रतिएक माह भंडारा करने का संकल्...