सोनभद्र, जनवरी 28 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों की निजीकरण प्रक्रिया के विरोध में बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन मौनी अमवस्या पर 29 जनवरी को स्थगित कर दिया गया है। महाकुम्भ में बेहतरीन विद्युत आपूर्ति को लेकर किये गये संकल्प के तहत यह निर्णय विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने लिया है। पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी जनपदों और परियोजनाओं पर मोमबत्ती जुलूस भी स्थगित कर दिया है। इससे पूर्व हालांकि संघर्ष समिति ने यूपी पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पर आरोप लगाया कि उन्होने मोमबत्ती जुलूस और मशाल जुलूस में भाग लेने वाले बिजली कार्मिकों की विडियों ग्राफी कराने व उन्हे छुट्टी न देने के साथ ही उन पर कार्रवाई करने के जो निर्देश दिये है। कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से भोजनअवकाश म...