बुलंदशहर, जनवरी 28 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में मौनी अमावस्या 29 जनवरी को तीसरा शाही स्नान होगा। इस दौरान इस शाही स्नान में जाने वाले लोगों को ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल पा रहे हैं। क्योंकि बुलंदशहर और खुर्जा जंक्शन पर ठहरने वाली सभी ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए सीट अभी उपलब्ध हैं। बुलंदशहर स्टेशन पर प्रयागराज की ओर जाने वाली संगम एक्सप्रेस ठहरती है। इसके अलावा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर खुर्जा जंक्शन पर भी नेताजी एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस का ठहराव होता है। यह चारों ट्रेनों प्रतिदिन संचालित होती हैं। प्रयागराज में इन दिनों महाकुम्भ लगा हुआ है। जिसमें दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब तीसरे शाही स्ना...