भागलपुर, जनवरी 30 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। मौनी अमावस्या को लेकर बुधवार को मिथिलांचल से पहुंचे कांवरियों ने गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर अजगैवीनाथ धाम से देवघर के लिए प्रस्थान किया। प्रातः 3 बजे से ही कांवरिया प्रारंभ कर दिए थे। हालांकि कुछ कांवरिया मंगलवार को ही कांवर यात्रा में निकल गए थे। सीतामढ़ी के कांवरिया सुदर्शन ठाकुर ने बताया कि यहां दुकानदार सामान का मनमाना कीमत वसूल रहे हैं। सुजाता देवी ने बताया कि गंगा किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने का पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी उठानी पड़ी। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल भीड़ को देखते हुए भ्रमणशील रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...