बदायूं, जनवरी 29 -- कछला, (बदायं), हिटी। मौनी अमावस्या पर घाटों पर हर- हर गंगे के जयकारे गूंज रहे हैं। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। हर हर बोलो मौनी खोलो के उच्चारण के साथ मौन खोला। स्नान के बाद गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य किया। घाटों पर दोपहर तक स्‍नान‍ार्थियों का जमावड़ा बना रहा। इससे पहले एसएसपी ने कछला गंगा घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। माघ मास की मौनी अमावस्या पर लोगों ने कछला स्थित भागीरथ घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। हर हर गंगे का जाप किया। मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान करने और फिर दान देने का विशेष महत्व है। बुधवार को मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में संख्या में कछला, अटेना घाट के साथ में भुंडी घाट, कादरगंज गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने सूरज की पहली किरण के साथ ही गंगा में डुबकी...