प्रयागराज, जनवरी 28 -- व्यापार मंडल की ओर से सिविल लाइंस में मंगलवार को संगम स्नान करने आ रहे स्नानार्थियों के लिए भंडारे का आयोजन हुआ। व्यापारियों ने सभी श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद बांटा। श्रद्धालुओं को पेयजल और बिस्कुट भी बांटा गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मौनी अमावस्या पर भी भंडारा होगा। प्रसाद वितरण के महामंत्री शिव शंकर सिंह, उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा, दिनेश खन्ना, दिनेश सिंह, अक्षत कपूर, सनी कोहली, अंकित केसरवानी, राकेश वर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...