हमीरपुर, सितम्बर 8 -- हमीरपुर, संवाददाता। ...बिसातखाना है क्या, चूड़ी मिलती हैं इधर, ये हाल है, इधर का। सोशल मीडिया में मौदहा सीएचसी के बाहर खड़ी एक बीमार युवती ने तीन मिनट का वीडियो बनाकर इलाज के नाम पर लापरवाही और मरीजों से दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए वायरल किया है। वीडियो में युवती कई बार फफक कर रोती है। हालांकि आपका आपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों को बाहर की दवा लिखने का चलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं डॉक्टरों और स्टाफ के व्यवहार ने भी मरीजों को कुपित कर रखा है। एक ऐसा ही वीडियो मौदहा सीएचसी का सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीमार युवती ने बाहर की दवाएं लिखने और इलाज के नाम पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है। मौदहा सीएचसी क...