संवाददाता, जुलाई 22 -- दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले अपने देश की एक डरावनी तस्वीर तो देखिए...। हमीरपुर के पठकाना मोहल्ले में रहने वाले एक पिता के पास इतने रुपये भी नहीं थे कि बुखार पीड़ित सात साल के बेटे के लिए दवा खरीद सके। उसने घर में रखी पुरानी (एक्सपायर) दवा ही अनजाने में खिला दी। बेटे की तबीयत बिगड़ी तो गांव वालों ने 20 हजार रुपये चंदा करके दिए। पिता रविवार शाम बेटे को लेकर अस्पताल के लिए निकला। यमुना पुल पर ट्रैफिक बंद होने से पैदल ही बेटे को गोद में लेकर दौड़ा। लेकिन वह मौत से तेज नहीं दौड़ पाया। सोमवार की शाम को बेटे की कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरम्मत की वजह से यमुना पुल शनिवार सुबह से 48 घंटे के लिए बंद था। शाम को इस पुल से एक झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि 'लाइव ह...