नई दिल्ली, जनवरी 2 -- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे डेमियन मार्टिन के लिए उनके फैन दुआ कर रहे हैं। वह मेनिनजाइटिस से पीड़ित हैं और उन्हें गंभीर हालत में ब्रिसबेन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के एक दिन बाद उनकी हालत में कुछ सुधार नजर आ रहा है। उनके करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ा अहम अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि तमाम तरह के मेडिकल टेस्ट में कुछ पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं।24 घंटे में कुछ सकारात्मक संकेत: गिलक्रिस्ट गिलक्रिस्ट ने डेमियन मार्टिन को लेकर फॉक्स क्रिकेट से कहा, 'वह अब भी अस्पताल में हैं। आगे और जानकारी सामने आएंगी लेकिन उनके किए गए तमाम मेडिकल जांच में निश्चित तौर पर पिछले 24 घंटे...