देवघर, नवम्बर 8 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के समीप गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत को लेकर मृतक के पुत्र ने लापरवाही से बाइक चलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के भलझर गांव निवासी शिवानंद राय गुरुवार रात आवश्यक कार्य से देवघर से लौट रहे थे। उसी दौरान चांदपुर गांव के पास सामने से जसीडीह की ओर से आ रही मुख्य बाजार निवासी एक युवक ने तेजी और लापरवाहीपूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से शिवानंद राय गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल बाइक चालक भी इलाजरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...