उन्नाव, मई 24 -- बांगरमऊ। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर करीब एक पखवाड़ा पहले दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरदोई थाना मल्लावां के शिवाला पुरवा गांव निवासी राम चेला पुत्र राम नरायन ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि उसका चालीस वर्षीय भाई सुरेश 7 मई शाम गांव के ही अखिलेश पुत्र महेश के साथ बाइक से बारात में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर स्थित देवखरी गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने भाई की बाइक में टक्कर मार घायल कर दिया था। जख्मी भाई की इलाज दौरान मौत हो गई थी। मृतक सुरेश के भाई ने टक्कर मारने वाली बाइक चिंहित कर उसके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...