बगहा, नवम्बर 19 -- लौरिया, एक संवाददाता। बीते रविवार को रात में विशुनपुरवा चौक पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी । करीब डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गए थे। जिसमें विशुनपुरवा निवासी और अगुआ दिनेश कुशवाहा की मौत भी हो गई थी। मृतक दिनेश के बड़े भाई अशोक प्रसाद कुशवाहा ने स्थानीय थाने में मंगलवार को कार चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उसके गांव में नरकटियागंज के धूमनगर से विशुनपुरवा गांव में अमरीका कुशवाहा के घर बारात आया हुआ था। बाराती खाना खाने के बाद एनएच 727 के किनारे खड़ी बाराती गाड़ी में बैठने के लिए सड़क पार कर रहे थे। मेरा भाई दिनेश कुशवाहा दुल्हा और दुल्हन पक्ष का अगुआ था। वह बारातियों को विदा करने के लिए उन्हें गाड़ी के पास छोड़ने जा रहा था। इसी बीच बगहा की ओर से आ रहा 22 लोगों को रौंद दिया और ...