प्रयागराज, जून 15 -- बारा/शंकरगढ़(प्रयागराज), हिन्दुस्तान टीम। यमुनापार की बारा तहसील के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार देर रात तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी। वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां शामिल हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को शासन स्तर सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। बारा थानाक्षेत्र के सोनबरसा गांव के हल्ला बोल मजरे में वीरेंद्र बनवासी अपनी मड़ई में शनिवार रात परिवार के साथ सो रहा था। रात लगभग 12 बजे मड़ई पर आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी जिसकी चपेट में आकर 35 वर्षीय वीरेंद्र बनवासी, उसकी पत्नी 32 वर्षीय पार्वती, बेटियां तीन वर्षीय राधा और दो वर्षीय करिश्मा की मौक पर ही ...