मैनपुरी, अगस्त 24 -- नगर की मोहल्ला मिर्धा में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ शरारती तत्व ने दरवाजों के भीतर हस्त लिखित पर्चे फेंके। इन पर्चों में लिखा था मौत चाहिए या माल चाहिए। उसे पढ़कर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हालांकि कुछ दिन से ड्रोन उड़ने और चोरों द्वारा रैकी करने की शिकायतें भी पुलिस को मिल रही थी परंतु ये अफवाह साबित हुई। अब एक नया मामला सामने के बाद पुलिस के लिए नई चुनौती शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों से चोरों के आने व ड्रोन उड़ने की अफवाएं फैलने से लोगों में दहशत का माहौल है। इसी बीच शरारती तत्वों ने नगर के मोहल्ला मिर्धा निवासी मदीना पत्नी सलीम, शबाना पत्नी शाहिद, रेशमा पत्नी रशीद, मुनिशां पत्नी हफीज, हसीना पत्नी पप्पू, रिहाना पत्नी फरीद, चमन पत्नी मुन्ना के घर में हस्तलिखित पर्चे डाल दिए। लोगों ने प्रातः जब अपने-अ...