दरभंगा, दिसम्बर 14 -- दरभंगा। बचपन में ही माता-पिता के गुजरने के बाद अपनों ने जब ठुकरा दिया तो 10 साल की उम्र में राजीव ने घर छोड़ दिया था। इसके बाद से ही वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबिलपुर में भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा था। तीन दिनों पहले किसी वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पहचान के लिए उसका शव दो दिनों से पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा रहा। इधर, आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के गुरुवार के अंक में उसकी मौत से संबंधित छपी खबर पढ़कर उसके चचेरे बहनोई शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शव की शिनाख्त घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गलमा निवासी स्व. पुरुषोत्तम पोद्दार के पुत्र राजीव पोद्दार (45) के रूप में कर अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव ले गए। अपनों के ठुकराने पर उसे अपनी पूरी जिंदगी घर से दूर सड़क पर गुजार...