बिहारशरीफ, मई 8 -- तूफान में जान गंवाने वाले गरीब परिवार को नहीं मिली मदद सिलाव, निज संवाददाता। तेज आंधी और चक्रवाती तूफान में जान गंवाने वाले भेड़ पालक शनिचर पाल के परिवार को एक महीना बीत जाने के बाद भी आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि का इंतजार है। 10 अप्रैल को आए भीषण तूफान में भूई पंचायत के बिच्छाकोल गांव निवासी 45 वर्षीय शनिचर पाल भेड़ चराते समय तूफान की चपेट में आ गए थे और तेज हवा उन्हें कई मीटर दूर उड़ा ले गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी बबिता देवी ने बताया कि घटना के एक महीना बीत चुका है, लेकिन आपदा विभाग की ओर से घोषित 4 लाख रुपये की सहायता राशि अब तक परिवार को नहीं मिली है। राजगीर सीओ अनूप कुमार ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है। दिशानिर्देश मिलते ही कार्रवाई की...