बदायूं, दिसम्बर 28 -- कछला। नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में एक तरफ जहां रिटायर्ड कर्मचारी की मौत से मातम पसरा था, वहीं दूसरी ओर बेटे के ससुराल पक्ष ने घर पहुंचकर जमकर उत्पाद मचाया, मारपीट की और हंगामा किया। नगर पंचायत के पूर्व कर्मचारी अमीरुद्दीन सैफी का गुरुवार रात कैंसर के कारण निधन हो गया था। शुक्रवार को जब परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी में था, तभी बेटे शमीम के ससुराल वाले बिना बुलाए वहाँ पहुँच गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। शमीम के अनुसार, पत्नी के साथ उनका न्यायालय में विवाद चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने ससुराल पक्ष को पिता की मृत्यु की सूचना नहीं दी थी। इसी बात से नाराज होकर ससुरालियों ने शोक के माहौल में परिजनों के साथ मारपीट की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ...