हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- मोहम्मद खालिद खां हल्द्वानी। बच्ची नगर में दो सगे भाइयों की मौत का रहस्य अब तक अनसुलझा है, लेकिन उनकी विदाई का सच उससे भी ज्यादा दर्दनाक रहा। मौत के बाद भी मुफलिसी ने पीछा नहीं छोड़ा। बेबसी ऐसी रही कि दोनों भाइयों को चिता तक नसीब नहीं हुई। लकड़ी जुटाने तक के पैसे नहीं थे, लिहाजा दोनों शवों का एक साथ विद्युत शवदाह में अंतिम संस्कार किया गया। मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर गांव में मंगलवार को दो सगे भाइयों सुनील और मनोज के शव उनके घर में मिले थे। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों के ताऊ और चचेरे भाइयों समेत पांच लोग औपचारिकता के लिए मौजूद थे। गिनती के महज पांच लोग थे, जिन्हें शव श्मशान घाट तक ले जाना था। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद बुजुर्ग ताऊ गोपाल राम की आवाज कांप रही थी। उन्होंने बताया कि परिवार में इतने लोग...