गंगापार, जून 25 -- लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे को फोरलेन मनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। प्रयागराज से नवाबगंज तक फोरलेन का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब इसके आगे लालगोपालगंज वाया पलये तक यह कार्य संपन्न कराया जा रहा है। मौजूदा समय में दोनों तरफ दो-तीन फीट गड्ढा खोद दिया गया है। इस बरसात के सीजन में गड्ढा खोद दिए जाने के कारण पानी भर गया है। जिससे हाईवे के किनारे बसे लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है। अंधियारी गांव में अमित पाल उर्फ बच्चा के घर के सामने एक सप्ताह पहले से ही गड्ढा खोद दिया गया है। अभी तक गड्ढे में जीएसबी नहीं डाला गया है। जिसके कारण जहां एक और बूढ़े बुजुर्ग व बच्चों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है तो वही दूसरी तरफ जानवरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसी तरह रामकिशन मौर्य आवास के सामने ,मौर्य रेस्टोरेंट, पाल रेस्टोरे...