नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने मौजूदा ई-वाहन नीति को 31 मार्च तक बढ़ाया। नई ई-वाहन नीति 2.0 का मसौदा तैयार करने में लग रहे समय के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ई-वाहन नीति को लेकर चर्चा के दौरान इसे बढ़ाने का फैसला किया गया है। बताते चलें कि पहली ई-वाहन नीति को अगस्त 2020 में तीन साल के लिए लाया गया था। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक, नई नीति के मसौदे पर अभी लोगों से सुझाव लिए जाएंगे, जिसमें समय लगने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन नीति बेहद अहम दस्तावेज होगा। इसमें नागरिकों, उद्योग विशेषज्ञों, निजी संगठनों और पर्यावरण समूहों सहित सभी संबंधित पक्षों के साथ व्यापक परामर्श लिया जाना जरूरी है। यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए इस विस्तारित अवधि...