आगरा, अप्रैल 13 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के प्रोफेसर मो. हुसैन ने लिखी पुस्तक आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद हुसैन की पुस्तक का विमोचन हुआ। डॉ. हुसैन के उर्दू काव्य संकलन 'सरगोशियां का विमोचन किया गया। शायर डॉ. संजय मिश्रा शौक ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। बज्मे सालिम इंटरनेशनल के डॉ. सालिम शुजा अंसारी ने पुस्तक को दिल को छू जाने वाला बताया। शायर डॉ. मुजीब शहजर ने हर्फजार लिटरेरी सोसाइटी की ओर से रईसउद्दीन रईस मेमोरियल अवार्ड 2025 डॉ. मो. हुसैन को प्रदान किया। डॉ. सुनील साहिल, जिया नहटौरी ने अपने कलाम पेश किए। डॉ. शीरीन जैदी ने कविता पाठ किया। आकिफ शुजा फिरोजाबादी, फराज मुजीब, असलम अदीब, अरशद रजवी व मोहम्मद आदिल ने कलाम पेश किए। संचालन एड. अमीर अकबराबादी ने किया। इस अवसर पर आगरा के शायर प्...