प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। भारतीय रेलवे के अधिकारी मो. मुबश्शिर वारिस ने मंगलवार को प्रयागराज मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरिडोर, नई दिल्ली में अपर महाप्रबंधक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इस पद पर वह अजय कुमार राय का स्थान लेंगे, जो अब तक अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) के रूप में कार्यरत थे। मो. मुबश्शिर वारिस, भारतीय रेलवे सिग्नल एवं दूरसंचार सेवा के 2007 बैच के अधिकारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...