सीतापुर, जून 27 -- अकबरपुर, संवाददाता। जेएस सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी पारा सराय धोधी के छात्र मो. जावेद ने पूरे उत्तर भारत में ऑल इंडिया 140वी रैंक हासिल कर एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। जीपैट ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट भारत में एक कंप्यूटर आधार मानकीकृत परीक्षा है, जो भारत सरकार में मास्टर आफ फार्मेसी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया की ओर से मेडिकल साइंसेज में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। मो. जावेद ने ऑल इंडिया 140वीं रैंक, अरबाज अली 462 वी रैंक, दिव्यांशी वर्मा 2352वीं रैंक एवं अविनाश जोशी ने 3554वी रैंक लाकर जीपैट परीक्षा उत्तीर्ण की। संस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सभी सफल छात्रों को...